Welcome Note


Hello Friends,
A very warm welcome to all of you.

आप सभी का बहुत बहुत स्वागत है।
जैसा कि अभी आप सभी के एक्साम्स खत्म हुए है और मुझे पूरी उम्मीद है कि आप सभी ने अपने अपने एक्साम्स में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया होगा और अपने परिवार को गौरवान्वित किया होगा।

As your exams are over now and i am damn sure that you have passed these exams with flying colors and all of you gave a proud moment to your families.

अभी आप सभी अपनी छुट्टियां एन्जॉय कर रहे होंगे। बहुत बढ़िया।
लेकिन फ्रेंड्स जब आप वापस आकर अपनी अगली क्लास और सिलेबस से रूबरू होंगे तो आपकी मनोस्तिथि कैसी होगी इसका अंदाजा मैं लगा हूँ। नयी क्लास की नयी नयी बुक्स, नए टीचर्स, नया सिलेबस. नया सेशन
सब कुछ नया और मजेदार होने वाला है लेकिन एक चीज वही रहने वाली है और वो है आप !!

Its You & Your NEVER GIVE UP attitude
It is up-to you that how well or how brilliantly you are going to manage this pressure.


एक बात हमेशा याद रखना,
कि समय कभी किसी के लिए नहीं रुकता और न ही कभी रुकेगा
जो समय की नब्ज पहचान कर उसके आगे आगे चलते है उन सभी के कदमों में कामयाबी होती है। इसलिए किसी भी एग्जाम में अगर आप अच्छे नंबर लाना चाहते है, किसी परीक्षा को उत्तीर्ण करना चाहते है तो उसके लिए आज अपने सबसे पहले सेशन में मैं आप सबसे शेयर करना चाहूंगा कुछ टिप्स जो मेरे काफी काम आई थी.
These are tested and proven techniques which can make you relieved & relaxed in the examination centre.

तो बात करते है आप सभी  वाली टेक्निक्स की. तो बात बहुत सिंपल सी है so you can mugg'em up.
These are :-
  1. Time Management
  2. Speed
  3. Accuracy, &
  4. Practice..... Practice...... and lots of practice
आप सभी को अपने समय का सही और भरपूर इस्तेमाल करना सीखना होगा। ना केवल परीक्षा के समय बल्कि अपने स्कूल, कॉलेज के बाद के फ्री समय का भी। मेरे कहने का यह बिल्कुल भी नहीं है कि  आप सब केवल किताबों में ही घुसे रहे, नहीं ऐसा नहीं करना है.
अपनी हॉबी के लिए भी निकालना है और खेलने के लिए भी क्युकी एक स्वस्थ शरीर में ही एक स्वस्थ दिमाग रह सकता है। 


पेपर के टाइम स्पीड के साथ साथ ऐक्यूरेसी  का भी ध्यान रखना है।  कही ऐसा ना हो कि जल्दी के चक्कर में सही किये कराये सवाल को गलत कर बैठो और इतने आराम से भी सॉल्व नहीं करना है कि कभी पूरा पेपर आता हो और टाइम की कमी की वजह से पूरा पेपर ही अटेम्प ना कर पाओ। 

यह एक बात आप सभी को बहुत को बहुत ही अच्छे से समझनी होगी कि अपने एजुकेशन सिस्टम में नंबर उसके मिलते है जो आप एक्साम्स में लिख कर आओगे, ना की उस पर जो आपको आता है। 

एक छोटी सी गलती से आपका पूरा प्रदर्शन प्रभावित हो सकता है और यह बात मैं आपको अपने व्यक्तिगत अनुभव  पर बता रहा हूँ कि जल्दबाजी में  लिए गए अधिकतर निर्णय गलत ही साबित होते है और बाद में हाथ में सिर्फ मलाल करने के और कुछ बाकी नहीं बचता।


सो फ्रेंड्स ,
उम्मीद करता हूँ कि आप सभी तक मेरी बात पहुँच होगी।
इसी के साथ आप सभी से विदा लेते है।  अब जल्द ही आपसे अगले सेशन में मुलाकात होगी।
यह छोटी सी मुलाकात और दी गयी टिप्स आपको कैसी लगी कमैंट्स में जरूर बताये।


Hasta La Vista


Comments